आज दिनांक 24/04/2021 को प्रदेश प्रभारी माननीय – डी. पुरंदेश्वरी व प्रदेशाध्यक्ष माननीय – विष्णु देव साय , जिलाध्यक्ष माननीय- कृष्णकांत पवार के निर्देशानुसार अपने घर पर ही रहकर समय 3 से 5 बजे तक इस अवधि में अपने घर मे भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाकर प्रदेश कांग्रेस भूपेश सरकार व उनके 13 मंत्रियों के खिलाफ घर पर ही कोरोना महामारी से कांग्रेस सरकार नाकाम रही । भूपेश सरकार कहते है गांव- गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है वह कहना फर्जी बात है गांव -गांव ही क्या शहरों में भी आइसोलेशन सेंटर नही खुलवा पाई है ।कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में कांग्रेस सरकार असफल है पिछले वर्ष कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री जी व उनके 13 मंत्रियों ने वाहवाही लूटा था आज की स्थिति में मुख्यमंत्री व उनके 13 मंत्री घर पर छुपकर बैठे हुए है ।बालोद जिले में लगभग प्रतिदिन 300 कोरोना पोजेटिव मरीज निकल रहे है आइसोलेशन सेंटर में जगह न होने की वजह से मरीजो को जबरदस्ती होम आइसोलेट कराया जा रहा है |
जिससे लोगो मे भय का वातावरण निर्मित हो रहा है बस ये कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफरो का खेल ,खेल रही है व हमारे छत्तीशगढ़ को रेत माफियाओं का अड्डा बना रही है व पवित्र गंगाजल को हाथ मे लेकर कसम खाने वाली सरकार ,कि हमारे द्वारा शराब बंदी की जाएगी ,वही काँग्रेस की झूठी सरकार पर व्यक्ति पीछे 5 लीटर शराब बेच रही है ऐसे कांग्रेस के निकम्मी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देनी चाहिए । इसी कारण, अनुसूचित जनजाति मोर्चा ( बालोद) जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि – श्रीमान विक्रम धुर्वे व नगर पंचायत उपाध्यक्ष (चिखलाकसा) – श्रीमान अब्दुल इब्राहिम सय्यद जी ने अपने घर पर ही रहकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।