विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमावाड़ा 2 में 10 लाख 6 हजार रुपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया
ग्राम पंचायत जमावाड़ा 2 में प्राथमिक शाला बड़े बादाम से लिटि घर तक 10 लाख 6 हजार रुपए की लागत से बनेगा 300 मीटर सीसी सड़क
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है सड़क पुल पुलिया नाली निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है हमारी सरकार में गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनूरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है पूर्ववर्ती सरकार में जहां विकास केवल शहरी क्षेत्रों में सिमट कर रह गया था आज अंदरुनी ग्रामो में भी विकास होता हुआ दिखाई देता है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य धरमुराम मंडावी जनपद पंचायत सदस्य अनिता पोयाम जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, पार्षद सूर्या पाणी सरपंच नानगूर शांति बघेल सिडमुड सरपंच हरिबंधु नाग अलनार सरपंच राजेंद्र बघेल छोटे कवाली सरपंच विजय ध्रुव हाटपदमूर सरपंच मानसाय बघेल उलनार सरपंच वर्मा पुजारी मांझीगुडा सरपंच धरम बघेल लोकेश सेठिया उप सरपंच सोमा नाग नागलसर सीताराम सेठिया मांझीगुडा परगनिया मांझी सोमारू वरिष्ठ कांग्रेसी राधामोहन दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे