बस्तर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता दिवस के तहत किया गया जागरूकता अभियान

0
101

बस्तर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता दिवस के तहत किया गया जागरूकता अभियान। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अ.पु.अधीक्षक महोदय ओ.पी. शर्मा ,न.पु.अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में साइबर सेल जगदलपुर द्वारा साइबर जागरूकता हेतु एक दिवसीय अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आज दिनांक 29.04.2022 को उड़ान कोचिंग संस्थान जगदलपुर में साइबर सुरक्षा, फिशिंग, हैकिंग, फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग, फोटो मार्फिग, साइबर फ्रॉड, लोन एप से होने वाले फ्रॉड से बचने के उपाय एवं साइबर सिक्योरिटी उपयोग से लाभ एवं कैरियर गाइडेंस के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यशाला में साइबर सेल जगदलपुर से नोडल उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, उप निरीक्षक अमित सिदार एवं स्टाफ द्वारा कार्यशाला में जानकारी प्रदान किया गया।