जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर विकासखंड के ग्राम पंचायत साडरा के समीप छोटा नाला से प्रतिदिन अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य जारी है।
प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक के साथ-साथ टै्रक्टर के द्वारा पोकलेन के माध्यम से रेत की अवैध निकासी की जा रही है। इस बाबत जब ग्राम सरपंच डोमनी देवी से चर्चा की गई उनका कहना था कि इस बाबत आप मेरे पति से चर्चा कर लीजिए जब महिला सरपंच के पति से चर्चा की गई तब उनका कहना है कि ग्राम के कुछ असमाजिक तत्व समुह बनाकर रेत उत्खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मैने कई बार ऐसा कार्य नहीं करने हेतु कहा लेकिन वे हम बेरोजगार हैं ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी रोजी-रोटी कैसे चलेगी, ऐसा कहकर उन्होंने मेरी बात मानने से इंकार कर दिया। छोटे नाले से रेत उत्खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे समझाने पर लडऩे-झगडऩे को उतारू हो जाते हैं। इस मामले में क्षेत्रीय एसडीएम से जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की पता कर जांच कराता हूं।