जगदलपुर। यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होगी तो जनप्रतिनिधियों के लिए मुश्किल हो जाएगा क्योंकि कार्यकर्ता ही वास्तव में चुनाव लड़ती है। उक्त बातें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव, छत्तीसगढ़ सहप्रभारी कोरापुट सांसद व बस्तर संभाग प्रभारी ने पांच संगठन जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उक्त बातें कही। प्रभारी उल्का ने कहा कि आगामी चुनाव मुश्किलों भरा होगा क्योंकि संगठन की शक्ति के साथ-साथ राज्य सरकार के किए कार्यों को भी जनता तक पहुंचाना होगा यदि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होगी तो वह कैसे वर्तमान निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए कार्य करेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण विधायक रेखचंद जैन, आभार प्रदर्शन महापौर श्रीमती सफीरा साहू व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मंच संचालन किया।

