नगर पालिक निगम के मुक्तिधाम में गैस आधारित शवदाह गृह का लोकार्पण प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया

0
69

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के मुक्तिधाम में गैस आधारित शवदाह गृह का लोकार्पण प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू समेत अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुक्तिधाम में गैस आधारित शव दाह गृह का 58.54 लाख की लागत से निमार्ण किया गया है। वही दंतेश्वरी मंदिर के सामने नये स्काई लिफ्ट का विधिवत पूजा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा किया गया। स्काई लिफ्ट की लागत 30.50 हजार रुपये है। इस मौके पर लखमा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बस्तर संभाग का पहला विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण मेरे द्वारा किया गया। राज्य में 2 या 3 जगह ही विद्युत शवदाह गृह है। दिवंगत के शव को कुछ मिनटों में भस्म कर दिया जाएगा। इसमें लकड़ी और अन्य सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह समय की मांग है। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में भी अनेक शव यात्रा में मैं शामिल हुआ जहां विद्युत शवदाह गृह नहीं है। विशेषकर बारिश के समय जब लकड़ी गीली हो जाती है उस दौरान शव यात्रा में पहुंचे लोगों को अंतिम संस्कार के समय शव को आग लगाने में काफी परेशानी होती है। अब यहां विद्युत शवदाह गृह होने से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि मुक्तिधाम के उन्नयन के लिए नगर निगम द्वारा अनेक कार्य किए गए हैं। इंद्रावती नदी में शव जलाने के बाद अवशेष के प्रवाहित करने से जल प्रदुषित हो रहा था यह भी इससे नहीं होगा। काफी समय से इसकी मांग रही और आज प्रभारी मंत्री के करकमलों से शहरवासियों को सौगात मिली। पूजा विधान में एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद सूर्या पानी, बलराम यादव, सुखराम व पार्षदगण, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg