चोर आया, चोरी किया पुलिस ने पकड़ लिया, चोरी कैसे हुई नहीं मालूम – नगर पुलिस अधीक्षक

0
83

जगदलपुर

असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाई करते हुए एक बार फिर बस्तर पुलिस को चोरी के मामले में आरोपी को चांदी के आभूषणों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. हालाँकि, चोरी कहाँ पर की गयी है इस बात की जानकारी पुलिस भी पुख्ता तौर पर नहीं दे पा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगरनार क्षेत्र में पुलिस को सुचना मिली थी की ग्राम भेजापदर क्षेत्र में चोरी के चांदी के आभूषण रखकर एक व्यक्ति बेचने के फिराक में घूम रहा है. पुलिस द्वारा जानकारी लिए जाने पर उसकी पहचान धनपती रंधारी निवासी नवरंगपुर (उड़ीसा) निवासी के तौर पर हुई एवं इसके कब्जे से 04 नाग मुकुट व अन्य श्रृंगार की सामग्री जप्त हुई जिका वजन 4.3 किलो है. जप्त की गयी चांदी के सामन की कीमत तक़रीबन 2.82 लाख है. आरोपी के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 41(1-4) व 379 भादवि के तहत कार्यवाई की गयी है. नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिद्दार से कई बार पत्रकारवार्ता में सवाल किया गया की चोरी कहाँ हुई पर उन्होंने इसका कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया.

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg