नानगूर में आयोजित युवोदय खेल मंडई एवं जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
110

नानगूर ,अलनार,मांझीगुडा,सिडमूर छोटे कवाली बड़े कवाली पंचायतों के लिए लगाया गया विशेष जनसमस्या निवारण शिविर

राजस्व विभाग द्वारा 23 हित ग्राहियों को राजस्व पट्टा एवं वन विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान की गई

जिला प्रशासन के आयोजन में स्वास्थय , पशुपालन, मछली पालन,वन विभाग,राजस्व, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत नानगूर में छः पंचायतों नानगूर,अलनार,मांझीगुडा,सिडमूर, छोटे कवाली बड़े कवाली के लिए युवोदय खेल मंडई एवं विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा शासन की योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की गई |

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों के द्वारा आपके ग्राम पंचायत में ही विभिन्न समस्यायों का समाधान किया जा रहा है आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खुद लोगों से भेंट मुलाकात करने गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं हमारी संवेदनशील सरकार में किसी भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |

युवोदय के वालेंटियर्स की तारीफ करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में युवोदय के वालेंटियर्स का महत्वपूर्ण योगदान है कोरोनावायरस संक्रमण काल में लोगों को जागरूक करने एवं टीकाकरण के लिए जागरुकता फैलाने में आप सभी वालेंटियर्स का योगदान अविस्मरणीय रहा है |

उन्होंने कहा की आज हमारी सरकार में खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के तहत लोगों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है शहीद महेंद्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक बीमा योजना के तहत लघु वनोपज संग्राहकों का बीमा किया जा रहा है बस्तर जिले में कुपोषण की विकराल समस्या को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन प्रदान किया जा रहा है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य धरमुराम मंडावी जनपद पंचायत सदस्य अनिता पोयाम जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, पार्षद सूर्या पाणी सरपंच नानगूर शांति बघेल सिडमुड सरपंच हरिबंधु नाग अलनार सरपंच राजेंद्र बघेल छोटे कवाली सरपंच विजय ध्रुव हाटपदमूर सरपंच मानसाय बघेल उलनार सरपंच वर्मा पुजारी मांझीगुडा सरपंच धरम बघेल लोकेश सेठिया उप सरपंच सोमा नाग नागलसर सीताराम सेठिया मांझीगुडा परगनिया मांझी सोमारू वरिष्ठ कांग्रेसी राधामोहन दास अनुविभागीय राजस्व अधिकारी दिनेश नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौतम पाटिल, आईपीएस अधिकारी राजनाला पी एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर नायब तहसीलदार जागेश्वर पोयाम सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे