सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश राम पटनायक की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन

0
150

जगदलपुर-आकाश नगर, फ्रेजरपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश राम पटनायक जी की धर्मपत्नी 55 वर्षीय श्रीमती पुष्पलता पटनायक जी का आज दिनांक 03 मार्च, 2022 को उपचार के दौरान महारानी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया है.इनकी अंतिम यात्रा कल 4 मार्च की सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान आकाश नगर, फेजरपुरसे निकाली जाएगी.वे पत्रकार श्री धर्मेन्द्र महापात्र जी की सास हैं.वे अपने पीछे पति दो बेटियों समेत भरापूरा परिवार छोड़ गईं है.