8 सूत्रीय लंबित मागों के निराकरण के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0
174

जगदलपुर – छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह परिहार जगदलपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रान्तीय आव्हान पर जिला बस्तर के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारी दिनांक 07.03.2022 को 8 सूत्रीय लंबित मागों के निराकरण के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन एंव शासन का ध्यान आकृष्ट करेगें दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री छ.ग.शासन भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा । इस सांकेतिक धरना प्रर्दशन में जिला के सभी विकासखंडों कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी जिला अस्पताल महारानी अस्पताल जगदलपुर एवं मेडिकल कालेज डिमरापाल के तथा आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी भाग लेगें । इस विषय पर आज दिनांक को मेडिकल कालेज डिमरापाल में गेट मिंटिग भी लिया गया तथा जिला स्तर पर भी बैठक आयोजित किया गया जिसमें संभागीय अध्यक्ष अनिल बडकस , मॅकाज इकाई अध्यक्ष रीता नायक , अध्यक्ष जिला महारानी अस्पताल इकाई लक्ष्मी टांडिया , उपाध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह हनुमंत राव नीरज मामडीकर भीखम साहू शार्दूल , राकेश कनवर अजय आचार्य सुखलाल नेताम भीमा मंडावी , योगेन्द्र , दीना नाथ रूकमा जयंति साहू पवन ममता साहू राजेश एंव अन्य पदाधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे । माँग पूरी न होने की स्थिति में दिनांक 27 मार्च 2022 को संभाग स्तरीय धरना प्रर्दशन कार्यक्रम तथा 30 मार्च 2022 को प्रान्तीय स्तर पर रायपुर में विशाल धरना प्रदर्शन एंव रैली का आयोजन किया जावेगा । चौथे चरण में 5 दिन का अवकाश लेकर स्वास्थ्य विभाग के समस्त कैडर आदोलन करेगे |