पर्यटन स्थल वाटरफॉल बीजा कसा में 2 दिन से वाहन सहित पर्यटक भूखे प्यासे फंसे रहे, बस्तर पुलिस के द्वारा मदद से निकाला गया

0
105

भानपुरी । बस्तर जिला के वाटरफॉल बीजा कसा में पर्यटक बारिश के कारण वाहन सहित फंसे उन्हें घोटिया पुलिस चौकी प्रभारी राकेश राठौर व टीम के द्वारा की रेस्क्यू कर वाहन को निकाला गया।

भानपुरी से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर वाटरफॉल बीजा कसा देखने पर्यटक विशाखापट्टनम से आए थे। बारिश होने के कारण कच्ची रोड में वाहन महिंद्रा एक्सयूवी एपी 26 बी एम 4599 बुरी तरह फंस गया था। प्रभारी राकेश राठौर आरक्षक समीर टोप्पो सहा. आर सुखमन नाग, सिरपत कश्यप वह ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। पर्यटकों ने बताया कि विशाखापट्टनम से बस्तर का वाटरफॉल बीजा कसा देखने के लिए आए थे बारिश के कारण 2 दिन से वाहन कीचड़ में फंसने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 112 में डायल करके पुलिस की मदद से वाहन को निकाला गया पुलिस द्वारा हम सभी को भोजन भी कराया गया। उसके लिए बहुत-बहुत बस्तर पुलिस को धन्यवाद वह आभार माना