गर्ल्स हॉस्टल को तहसील कार्यालय बनाने का विरोध, अभाविप ने किया प्रदर्शन

0
30
  •  वेटनरी पॉलिटेक्निक कॉलेज को भी भूमि दें
    जगदलपुर। अभाविप बस्तर ने संभाग की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के भवनों और जमीन का दीगर कार्यों के लिए उपयोग किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को परिषद के कार्यकर्ताओं ने संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
    बताया गया है कि अभाविप ने दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय के सामने स्थित कन्या छात्रावास को तहसील कार्यालय के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका विरोध किया गया तथा वेटनरी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जगदलपुर से लगी हुई पशु चिकित्सा विभाग की भूमि को महाविद्यालय की भावी योजनाओं के लिए महाविद्यालय को आवंटित करने की मांग की गई। विद्यार्थी परिषद बस्तर के कार्यकर्ताओं ने बस्तर संभाग में बीते कुछ समय से हो रही विभिन्न अनियमितताओं से अवगत कराने के उद्देश्य बस्तर संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप प्रदेश सहमंत्री व बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि बस्तर संभाग के समस्त छात्रावास की व्यवस्था चौपट हो रही है। दिन प्रतिदिन छात्रावासों से अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं। छात्रावासों में सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वेटनरी पॉलीटेक्नी कॉलेज बस्तर संभाग का एकमात्र वेटनरी महाविद्यालय है। वेटनरी पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय जगदलपुर से पशु चिकित्सा विभाग की भूमि लगी हुई है। परंतु वेटनरी पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय के पास खेल मैदान, लाइव स्टॉक फॉर्म, छात्रावास भवन निर्माण के लिए कोई भूमि नहीं है। पशु चिकित्सा विभाग की भूमि को महाविद्यालय को आवंटित किया चाहिए। जिससे आगामी समय में महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों के लिए भूमि संरक्षित रह सके। परंतु उस भूमि को नालंदा शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयत्न किया जा रहा है। इसी तरह दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर बस्तर जिला का एकमात्र महिला महाविद्यालय है। दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय के समीप ही छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया गया है। परंतु उस छात्रावास को अब तहसील कार्यालय के रूप में विकसित करने का प्रयत्न किया जा रहा है। छात्राओं की भविष्य को देखते हुए उस भवन को छात्रावास के रूप में ही विकसित किया जाना चाहिए। छात्रावास के आंगन में ही एक और भवन निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भवन को एसडीएम कार्यालय एवं छात्रावास को तहसील कार्यालय के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यह कदम छात्राओं के साथ अन्यायपूर्ण है। इस दौरान परिवेद, अश्विन, प्रशांत, भगतू, केशव, मनीष समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।