- 20 किलो गांजा, कार और बाइक बरामद
जगदलपुर गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक व्यक्ति के कब्जे से 20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। इस गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए है।
ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम हल्बा कचोरा स्थित अपने घर में गांजे की बड़ी खेप रखा हुआ है और उसकी बिक्री करता है।सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित को कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम द्वारा ग्राम हल्बाकचोरा घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम सुशांत सिकदार निवासी जगदलपुर बताया। उसने ओड़िशा से गांजा लाकर घर में रखने की जानकारी दी।
उसके घर से पान मसाला के बड़े थैले में रखे गए गांजा के 7 पैकेट बरामद किए गए।इस गांजा का कुल वजन 20 किलो 628 ग्राम निकला और उसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रूपए है। इसके अलावा आरोपी से 2 नग मोबाईल फोन, एक मारूति सुजुकी आल्टो 800 सीजी 17 केएन 0135, दो मोटर सायकिल जुमला कीमत लगभग 1 लाख 95 हजार रूपए एवं एक आईकार्ड भी बरामद किए गए हैं।मामले में आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर जांच में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। इस मामले को पकड़ने में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनंतराम बघेल, उमेश चंदेल आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, रोशन चैहान, संजय रजावत एवं अमिला वट्टी का योगदान रहा।