न्यायाधीश ने कराया पति पत्नी से सुलह साल के अंतिम लोक अदालत में कुल 240 प्रकरणो का हुआ निराकरण

0
390

दल्लीराजहरा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार माननीय जिला न्यायाधीश बालोद डॉ. प्रज्ञा पचौरी जी,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोद के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय दल्लीराजहरा में आज दिनाँक 12-11-20022 को नेशनल लोक अदालत किया जा रहा है। जिसमे श्रीमती सोनी तिवारी,व्यवहार न्यायाधीश दल्लीराजहरा एवं व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तागण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात न्यायाधीश द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक प्रकरणों निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस नेशनल लोक अदालत में एक ऐसा प्रकरण आया जिसमे न्यायाधीश द्वारा पति पत्नी में आपसी राजीनामा कराकर एक साथ रहने हेतु निर्देशित किया गया, इस नेशनल लोक अदालत में कुल 240 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण, व्यवहार न्यायालय दल्लीराजहरा के समस्त स्टॉफ,समस्त विभागों से उपस्थित प्रतिनिधि एवं पी एल वी दीपक साहू उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home