शहर के श्री श्री टेकरी वाले हनुमान मंदिर तीर्थ में हनुमान जन्मोत्सव का आज भव्य आयोजन…

0
495

जगदलपुर – कलयुग में चिरंजीवी कहे जाने वाले श्री बजरंगबली हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के श्री श्री टेकरी वाले हनुमान मंदिर तीर्थ में किया जाएगा l
श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान पुरोहित श्री नारायण प्रसाद जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी महाराज को स्नान कराने उपरांत पूजन और आरती की जाएगी तत्पश्चात 7:30 बजे चोला अर्पण और हनुमान चालीसा सहित हनुमान अष्टक बजरंग बाण का पाठ किया जाएगा !


उसके बाद 9:00 बजे अखंड सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ होगा जो अगले दिन सुबह 11:00 बजे तक लगातार चलेगा ।


जन्मोत्सव आयोजन के क्रम में आगे पंडित जी ने जानकारी देते हुए बताया कि भक्तजनों के द्वारा मंदिर प्रांगण में 11000 दीप जलाया जाना सुनिश्चित हुआ है
तदोपरांत रविवार को प्रातः 11:00 बजे अखंड सुंदरकांड पाठ समाप्त होने पश्चात हवन पूजन और भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया जाएगा
पंडित जी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शहरवासी उपस्थित होकर पुण्य काल का लाभ उठाएं