कांग्रेस जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है : दीपक बैज

0
61
  • एर्राकोट में धान खरीदी केंद्र खुलने से मिलेगा किसानों को पूरा लाभ
  • सांसद दीपक बैज ने एर्राकोट में 42.17 लाख रु. के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


जगदलपुर बस्तर के सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राकोट में नए धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने जलनी माता देवगुड़ी निर्माण, नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य, आरसीसी पुलिया निर्माण, सायकल स्टैंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो चुका है। धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए बीजेपी के मंत्रियों द्वारा सिर्फ घोषणा की जाती रही, लेकिन धान खरीदी केंद्र खोला नहीं गया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रायकोट, सिरिसगुड़ा और अब एर्राकोट में धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं। बैज ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है। हमारी पार्टी भाजपा की तरह वादाखिलाफी नहीं करती। विधायक राजमन ने कहा कि इस पांच साल में सबसे ज्यादा धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं। लोगों से जो वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया है। बेंजाम ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में 2640 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी व गोबर खरीदी करने वाली हिंदुस्तान की पहली सरकार है। जिस तरह से घर-घर में बिजली पहुंची है, उसी तरह अब हर घर नल और हर घर जल के संकल्प के साथ हम चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को सताने व परेशान करने का काम करती है। किसान आंदोलन में देश के कई किसानों की जान चली गई, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरा भी फर्क नही पड़ा। किसानों के हित में काम करने वाली सिर्फ कांग्रेस है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से किसानों के साथ-साथ पूरा प्रदेश खुशहाल हुआ है।
इस दौरान सांसद बैज, विधायक बेंजाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मौर्य, जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर, रूक्मणी कर्मा, सरपंच पाकली कश्यप, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य, जनपद सदस्य फूलो बघेल, जनपद सदस्य शंकर बघेल, जनपद सदस्य सुभाष बघेल, बुधराम पटेल, नरसिंग सोनकर, प्रेमप्रकाश दास, जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, हीरालाल पटेल, फोटका दास, शंकर कश्यप, अभिषेक डेविड, देवदास बघेल, रिका कर्मा, प्रदुम भारती, सरपंच रान सरगीपाल, सरपंच करेंगा, सरपंच पाराकोट, सरपंच पलवा, सरपंच पखनारचा, सरपंच भेजरीपदर, तोकापाल जनपद सीईओ, जिला सहकारी बैंक के सीईओ एसए रजा, शाखा प्रबंधक तोकापाल रीना चौधरी, प्राधिकृत अधिकारी एसएल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं अधिकारी उपस्थित थे।