खाद बीज के लिए किसानों को गंवानी पड़ी अपनी जान, भाजपा व किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मृतक परिवार से मिला

0
156

जिले में खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं बालोद जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम सोहतरा निवासी किसान बंसी लाल साहू 65 वर्षीय को खाद के लिए अपनी जान गवानी पड़ी है उक्त किसान द्वारा अपना परिचय पत्र सोसायटी मे जमा कर अपनी पारी का इंतजार करता रहा लेकिन नंबर नहीं आया इसके बाद दूसरे दिन किसान दोबारा खाद लेने सोसाइटी गया जहां सुबह से लगभग 5 घंटे लाइन में लगे होने के चलते सांस फूलने लगी और चक्कर खाकर गिर गया जिसे अन्य किसानों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया आज जिला किसान मोर्चा व भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिला प्रभारी केदार गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत पवार जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू किसान मोर्चा मंत्री पवन साहू पूर्व विधायक प्रीतम साहू बालमुकुंद देवांगन राजेंद्र राय के नेतृत्व में ग्राम सोहतरा पहुंचकर मृतक परिवार को सांत्वना एवं मृतक किसान को श्रद्धांजलिदी गई

इस से संबंध मे जिला प्रभारी ने कहा यह प्रदेश सरकार की लाचार व्यवस्था का परिणाम है की खाद के लिए एक किसान को अपनी जान गंवानी पड़ रही है एक और प्रदेश में खाद की कालाबाजारी के चलते सोसाइटी में खाद की किल्लत है वहीं दूसरी ओर खाद लेने की प्रक्रिया काफी जटिल है जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि प्रशासन किसान की मृत्यु को बीमारी का रूप दे रहे हैं जबकि उसे पूर्व में किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी इस मामले को दबाने का प्रयास प्रशासन कर रही है जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से टोकन के नाम पर भगदड़ , बारदाने की अफरातफरी, बोनस के लिए मारामारी अब खाद बीज के लिए किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है यह प्रशासन की लचर व्यवस्था का ही परिणाम है

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

किसान मोर्चा द्वारा बदहाली खाद व्यवस्था दुरुस्त करने एवं मृतक परिवार को न्यायचित उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से करेगी नहीं होने पर किसान मोर्चा द्वारा सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री किशोरी साहू देवेंद्र जयसवाल जिला उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू जिला मंत्री शरद ठाकुर जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा अस्वांन बारले राजीव शर्मा अबरार सिद्दीकी राकेश जोशी रूपेन्द् सिन्हा घना सिन्हा ग्राम वासियों सहित बालोद के नायब तहसीलदार देव श्री पांडये आदि उपस्थित रहे