आरोपी के द्वारा 32 नग पौवा देशी प्लेन शराब परिवहन करते रास्ते में पकड़ा गया ।

0
434

आरोपी के खिलाफ थाना गुरूर मे अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मर्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में नशा से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत
दिनांक 26.06.2022 को थाना प्रभारी गुरूर के द्वारा अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिये एक विशेष टीम गठीत कर शराब तस्कर की धर पकड़ हेतु टीम को क्षेत्र में
तैनात किया गया कि ।

इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी आरोपी लोकेश्वर ठाकुर ग्राम अरमरी कला को अवैध रूप से पैदल अपने पीटठू बेग मे रखकर
32 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा को अवैध रूप से परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से कुल 5760 एमएल प्लेन शराब जुमला किमती 2560 रूपये को
जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया है थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 322 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है । I
कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि धरम भुआर्य सउनि नरेन्द्र साहू, आरक्षक राजेन्द्र साहू, शेर अली, योगेश सिन्हा की सराहनीय भूमिका रहा । नाम आरोपी :- लोकेश्वर ठाकुर पिता भारत लाल साहू उम्र 28 साल पता ग्राम अरमरीकला
थाना गुरूर जिला बालोद छग । थाना गुरूरः- क्रमांक 322 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home