जगदलपुर। बस्तर जिला दंडाधिकारी रजत बंसल ने अनलाक की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए अब रविवार से रात आठ बजे तक व्यापार करने का आदेश दे दिया है। इसी प्रकार अब सोमवार से कार्यालयों में शत् प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। विगत कई माह से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण व्यापार जगत को अलग-अलग समय पर खोलने को कहा गया था। इस दौरान व्यापारियों के अंसतोष का सामना भी पड़ा किन्तु प्रशासनिक सूझ-बूझ से किसी प्रकार की स्थिति अप्रिय स्थिति नहीं हुई किंतु जनता को प्रशासनिक कामकाज के लिए परेशानी उठानी पड़ी।अब बस्तर जिला दंडाधिकारी रजत बंसल ने कोविड़ नियमों का पालन करते हुए शासकीय कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक शत् प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति हो।