जगदलपुर।प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज की बस्तर इकाई के गठन हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष परितोष सूत्रधर की अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेई वार्ड धरमपुरा नंबर1 में महापुरुषों को स्मरण करते हुए जय बांग्ला जय बंगाली के नारे के साथ बैठक आहूत की गई ।
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के बस्तर जिला कमेटी के गठन हेतु बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कुछ नामों पर सहमति रखी गई है, जिस पर अगली बैठक में पदभार देकर नामो की घोषणा की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से इन विषयों पर हुई चर्चा
किसी भी सदस्य के मनोनयन से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि वह सदस्य कम से कम तीन बैठक में उपस्थित होने के साथ साथ समाज के प्रति समर्पण को देखकर मनोनयन किया जाना उचित होगा।
किसी पदाधिकारी का मनोनयन निरस्तीकरण के पूर्व संबंधित पदाधिकारी को 14 दिन पूर्व सूचना देकर स्पष्टीकरण लिया जाए। अगर उक्त पदाधिकारी के जवाब संतोषजनक ना होने पर उच्च पदाधिकारी के कम से कम तीन पदाधिकारियों की समिति गठन कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परितोष सूत्रधर , प्रदेश महासचिव नारायण दास , प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती बिजुली बैध , प्रदेश प्रवक्ता संजीव कर्मकार , प्रदेश मीडिया प्रभारी मृण्मय बारोई , जिला महासचिव रोहन कुमार घोष बैठक में उपस्थित थे।