राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान बेमौसम बारिश से अरमुरकसा के ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी, रात जागकर गुजारनी पड़ीं।

0
494

दल्लीराजहरा नेशनल हाइवे सड़क निर्माण कार्य अरमुरकसा के ग्रामीणों का बना जी का जंजाल सड़क निर्माण होने उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सड़क निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे वह ऊंची सड़क के कारण अचानक हुई बारिश से लोगो के घरों में पानी घुस गया है ग्राम पंचायत अरमुरकसा के लोगो के लिए ये आफत की बारिश हो गई है । रात भर पानी भरने के कारण सड़क के किनारे रहने वाले ग्रामीण घर पर सो नहीं सके लोग अपने घरों से रात भर पानी निकालने वह अपने समान मकान को बचाने में में लगे रहे वहीं दूसरी ओर सांप बिच्छू की भी घर मे न घुस जाएं इसकी चिंता होती रही क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस मौके पर पहुंचकर लोगो के मदद के लिए स्वयं अपने साथियों के साथ पानी को बाहर निकालने के लिए भीड़ गए जनपद सदस्य संजय बैंस ने ने बताया की मैं नेशनल हाइवे के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया था की अरमुरकसा की सड़क बस्ती से ऊंचा हो गया है पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है नाली निर्माण करना बहुत आवश्यक है पर ध्यान नहीं दिए जिसका परिणाम पूरे अरमुरकसा के लोगो को परेशानी हो ररही है संजय बैंस ने कहा की नेशनल हाइवे के अधिकारी और ठेकेदार को सिर्फ अपनी सड़क बनाने से मतलब है लोगो के समस्याओं से कोई मतलब नहीं है नेशनल हाइवे के लोग यथा शीघ्र निराकरण नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिए है जनपद सदस्य संजय बैंस के साथ सरपंच सरोज बाई मनीष जेठवानी एवम ग्राम वासी चैन सिंग पुरुषोत्तम गंगदेव पतिराम संतानु स्वरूप प्रेम दयाल आशो बाई सावन बाई ने तत्काल व्यवस्था को सुधारने की प्रशासन से गुहार लगाई।