- अपराधियों के आगे पस्त हो गई है भाजपा सरकार
जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विष्णु देव साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं चरम पर हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ितों को ही धमकाया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यहां पत्रवार्ता में कहा कि साय सरकार बनने के बाद दूसरे राज्यों से महिलाओं को छत्तीसगढ़ में लाकर उनकी हत्या की जा रही है, उनके साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं। छत्तीसगढ़ अराजकता की और आगे बढ़ रहा है और साय सरकार मोदी की गारंटी के नाम से सिर्फ विज्ञापन बाजी कर रही है। बस्तर के नारायणपुर जिले के एड़का की घटना का उल्लेख करते हुए सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रभावित गांव में पीड़ितों के परिजनों, ग्रामवासियों, प्रशासन और पीड़ित बालिकाओं से भेंटकर विस्तृत चर्चा की गई। आरोपियों ने छात्राओं से अश्लील हरकतें, अश्लील बातें एवं अभद्र व्यवहार किया, शारीरिक, मानसिक रूप से नाबालिग बालिकाओं को प्रताड़ित किया गया। आरोपी अपने कुकृत्यों को ढ़कने के लिए बच्चियों और उनके परिजनों को लगातार धमकाते रहे।ग्राम के सरपंच एवं शाला समिति के सदस्य ने पीड़ित बच्चियों के पालकों को बुलाकर धमकाया, उनसे जबरिया माफीनामा लिखवाकर कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। इससे यह स्पष्ट है कि पूरे मामले की लीपापोती करने प्रशासन के संरक्षण में पीड़ितों को ही प्रताड़ित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा आरोप लगाते हुए नारायणपुर जिले के कलेक्टर और एसपी को भी कटघरे में खड़ा किया है, जिन्होंने शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। इतनी संवेदनशील घटना के 8-10 दिन बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।रिपोर्ट भी तब दर्ज की गई जब कांग्रेस के जांच दल ने दबाव बनाया। श्री बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद एक बार फिर से महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं। यौन शोषण, हत्या और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामले में साय सरकार पूरी तरह से असहाय है।
पूर्ववर्ती 15 साल की भाजपा सरकार के दौरान नक्सली क्षेत्रों में हुए महिला विरोधी अत्याचार एक बार फिर लोगों के स्मृति में आने लगे हैं। विष्णु देव साय सरकार में अपराधियों और आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित को ही प्रताड़ित करने का सिलसिला भाजपा की सरकार में चल रहा है। जिला नारायणपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत नाबालिग छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लंबे समय से की जा रही अश्लील हरकतें, अश्लील बातें एवं अभद्र व्यवहार छेड़खानी की जा रही थी। साय सरकार ने नाबालिग बच्चियों के खिलाफ होने वाले इस जघन्य अपराध पर कार्रवाई के बजाय लीपापोती की है। बस्तर के नारायणपुर जिले की यह घटना झलियामारी, मीना खलको, मड़कम हिडमे और सोनी सोरी के प्रकरण की विभत्स घटनाओं की पुनरावृत्ति की तरह है। जैसे झलियामारी में मासूम बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण शासकीय आश्रमों में हो रहा था कुछ वैसी ही घिनौना प्रयास नारायणपुर में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा की साय सरकार में बेटियां स्कूल जाने से डर रही हैं। नारायणपुर, बस्तर, सूरजपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, भिलाई, रायपुर में लगातार महिलाओं के पर हमले हो रहे हैं, हिंसा हो रही है, हत्याएं और छेड़छाड़ हो रही है। रमन सरकार के दौरान भी महिला अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश में टॉप फाइव राज्यों में था। एकबार और वही स्थिति निर्मित हो गई है। साय सरकार में माता -बहनें- बेटियां डरी हुई भयभीत है ।स्कूल हो या बाजार घर कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।सूरजपुर जिला के शिक्षा अधिकारी ने अपराधियों के डर से सुरक्षा देने में हाथ खड़े कर दिए। बच्चों के पालकों को पत्र लिखकर बच्चों की सुरक्षा स्वयं करने निर्देशित किया। इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुशील मौर्य व बलराम मौर्य तथा कांग्रेस नेता मिथिलेश स्वर्णकार उपस्थित थे।