भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल बालोद द्वारा आयोजित कृषि यंत्र पूजा सभा में गरजे भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव , एवं जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान नेता पवन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता छगन देशमुख

0
408

बालोद – केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती से काम करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किसानों के पक्ष में निर्णय लेते हुए तीन कृषि कानून बिल2020 उच्च सदन लोकसभा में तथा राज्यसभा में पास करवाएं जिसके विरोध में छोटी मानसिकता के साथ कांग्रेस पार्टी ने किसानों को बरगलाने , किसानों को भड़काने का प्रयास किया और वहीं विरोध का भाव इस कदर हुआ कि कृषि यंत्र में प्रमुख ट्रेक्टर को जलाने

This image has an empty alt attribute; its file name is image-22.png

का प्रयास किया,ऐसा जबकि कोई किसान नही कर सकता, साथ ही प्रदेश सरकार किसानों के प्रति अपनी छोटी मानसिकता का परिचय देते हुए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल भी उस कृषि कानून का विरोध करते है, और धान खरीदी को लेट लतीफ की जा रही है। जबकि राज्य को कृषि संबंधित केंद्र सरकार के द्वारा जो धान खरीदी की राशि जारी 9 हजार करोड़ रुपया जारी कर दी गई है उसके बाद भी भुपेश सरकार धान खरीदी को 1 दिसम्बर रखा गया है ,जबकि रमन सिंह की सरकार में 1 नवम्बर से ही धान ख़रीदी प्रारम्भ हो जाती थी। जानबूझ कर भूपेश सरकार सिर्फ विरोध करने के बहाने धान खरीदी 1 नवम्बर से नही कर रही है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

यह कानून किसानों हित में है इस बात को आम जनता तक पहुचाने के लिए भाजपा द्वारा झलमला चौक मे कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर,फावड़ा,कुदाल आदि का पूजन सभा हुआ ।साथ ही एक धन्यवाद पत्र पोस्टल कार्ड भी सभा पर लिखी गई जिसको आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ,मंडल की ओर से भेजा जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल ने कृषि यंत्र पूजन सभा का आयोजन राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश भाजपा और जिला भाजपा के दिशा निर्देश में रखी गई थी।
जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित हुए राकेश यादव प्रदेश मंत्री भाजपा,जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण पंवार , वरिष्ठ भाजपा व किसान नेता पवन साहू, वरिष्ठ नेता छगन देशमुख ,जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ( छोटू )जिला मंत्री शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर, तोमन साहू, किसान मोर्चा जिला महामंत्री बालोद, प्रचार प्रसार मंत्री राजीव रिंकू शर्मा , कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष धरम साहू,प्रकाश नाहर , पूर्व मंडल अध्यक्ष पालक ठाकुर,सुरेंद्र

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

देशमुख, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, प्रदेश कार्यसमिति महिला मोर्चा सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी साहू जिला पंचायत के सम्मानित सदस्य श्रीमती कृतिका साहू जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू, जनपद सदस्य द्रोपति वर्मा, वरिष्ठ नेता भोलाराम साहू कश्चित् साहू, मनोहर सिन्हा देवीलाल डड़सेना, मणिकांत बघेल किशोर यदु, कृष्ण कुमार वर्मा ,युवा नेता भूपेंद्र चंद्राकर संतोष साहू सतानंद साहू विकास साहू मंडल महामंत्री वीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित हुए जिसमें से चित्रसेन साहू जी नीलकंठ साहू महेश पटेल गिरधर ठाकुर ,देव लाल , रामेश्वर पटेल ,छन्नूलाल साहू, चिमनलाल देशमुख, डौंडीलोहारा के मंडल अध्यक्ष जयेश ठाकुर, महेश्वर सिंह यादव, ओमप्रकाश रात्रे ,भान सिंह साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष बालोद चंद्रभान साहू , कीर्तन साहू, विजय कुमार, गणेशराम साहू अशोक ,,छन्नू साहू,उमेश पटेल, पुरुषोत्तम सार्वा ,विजय सोनखुटिया,कीर्तन साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू तथा महामंत्री वीरेंद्र साहू एवं दानेश्वर मिश्रा के द्वारा आयोजित कर सभी कि उपस्थिति जनसमुह का आभार माना