बिजली संकट के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ आये गहलोत

0
63

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यहां स्वामी विवेकानंद विमानतल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिजली के लिए राजस्थान को छत्तीसगढ़ पर निर्भर रहना पड़ता है।

गहलोत ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिला तो राजस्थान में पावर प्लांट बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से हम लोग मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत भी हुई थी। अधिकारियों ने भी संपर्क किया था। हम लोग आज बातचीत करेंगे। गहलोत ने कहा कि बिजली की बहुत बड़ी आवश्यकता हमारे राजस्थान को हैं। राजस्थान के ऊपर बड़ा बिजली संकट मंडरा रहा है। पूरे राजस्थान की जनता इंतजार कर रही है कि कब हमें छत्तीसगढ़ की सरकार परमिट दे।