दल्ली राजहरा नगर में बायपास सड़क निर्माण, 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण, रावघाट रेललाईन से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा राशि दिलाने दल्ली राजहरा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग नगर के ट्रकों को आयरन ओर परिवहन कार्य दिलाने की मांग इन सभी मांगों को पूरा कराने हेतु अनेकों बार कई वर्षों से निवेदन किया गया लेकिन हर बार
बी.एस.पी. प्रबंधन का स्थानीय प्रशासन सिर्फ बैठक कर आश्वासन देते आया है कि एक माह, एक सप्ताह तो कभी तीन दिनों में उच्च स्तरीय बैठक कर इन मांगों को अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा। लेकिन आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिससे नगरवासी ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
आप नेता व नगरपालिका उपाध्यक्ष द्वारा बी.एस.पी. प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था कि आगामी तीन दिवस के अंदर ही हमारी मांगों को पूरा किया जाये अन्यथा दिनांक 08.12.2020 को हमारे द्वारा बी.एस.पी. के आयरन ओर परिवहन कर रहे हाईवा वाहनों को बी.एस.पी. प्रबंधन की सड़कों पर उतर कर सड़क जाम कर वाहनों को रोका जायेगा। किन्तु बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने से आप नेता व नगरपालिका उपाध्यक्ष द्वारा
राजहरा माईंस के रास्ते में डडसेना पुलिया के पास अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अपने अन्य सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया था उसी दौरान उक्त मार्ग में जाने वाली लगभग 25 हाईवा वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनो को बिना किसी अधिकारी की अनुमति व सूचना के वाहन को मार्ग मे खड़ी कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया | मार्ग को अरुध्द करने पर आने जाने वाले आम नागरिकों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसके
सबंध में कार्यवाही करने एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया था। वाहन हाईवा के चालकों के द्वारा अपने अपने उक्त वाहनों को मुख्य मार्ग डौण्डी मार्ग डडसेना पुलिया के पास खडी कर लगभग सुबह 07.00 बजे से 4 बजे तक खड़ी कर मार्ग को अवरूद्ध किया था, जबकी उक्त वाहन चालको को मार्ग अवरूद्ध करने हेतू प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति नही ली थी तथा किसी प्रकार की सूचना दी थी। वाहन चालकों द्वारा उक्त प्रकार की कृत्य से आने जाने वालों को
अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था । उक्त वाहन चालकों द्वारा उचित कार्यवाही करने का आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया था,जिस पर पुलिस ने 25 हाईवा वाहन चालको के खिलाफ धारा 34,341 के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं।