भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार श्रवण को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। कार्यक्रम गांधी मैदान धमतरी में आयोजित हुआ।श्री धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण, साक्षरता,स्वच्छता, खेल, नशामुक्ति,महिला सशक्तिकरण, मानवता, कला,साहित्य,संस्कृति,अंध श्रद्धा निर्मूलन,समानता,व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अपनी रचनात्मकता से शिक्षा की सुचिता ,चारुता एवम शालीनता को विशिष्टता प्रदान की है,आपका व्यक्तित्व,जिम्मेदारियों के प्रति सजगता और विशाल लोकप्रियता शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी अपार सफलता का परिचायक है। आपने कोरोना महामारी के समय बच्चों की अनवरत पढ़ाई जारी रखने में नियमित ऑनलाइन कक्षाएं लेने हेतु स्वैछिक रूप से भागीदारी निभाने में भी सम्मानित हुए।

आपकी इस उपलब्धि एवम सम्मान से नगर एवम साहू समाज गौरवान्वित हुआ है।तहसील साहू संघ राजहरा की ओर से आपको इस सम्मान एवम उपलब्धि के लिए कोटि -कोटि बधाई एवम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।आपके इस उपलब्धि पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरनलाल साहू,उपाध्यक्ष गोविंद साहू,राधा साहू,सचिव राधेश्याम साहू, संगठन सचिव राजेश साहू,कार्यालय सचिव शीतल साहू, अंजू साहू संगठन सचिव,युवराज साहू प्रचार सचिव जिला साहू संघ,श्यामलाल साहू संयोजक ,हरख राम ,किशोर साहू उप संयोजक,

निर्मलदास सचिव न्याय प्रकोष्ठ,प्रचार सचिव श्रीमती वीणा साहू, संयुक्त सचिव द्रोपती साहू,रेखा साहू अध्यक्ष ,विमला साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ,नवीन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,समस्त परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण श्री घनाराम साहू, चेतन साहू, खूबलाल साहू,किशनलाल साहू,रामेश्वर साहू, श्रीमती रेवती साहू ,श्रीमती कुंती साहू, रमेश्वर कुमार साहू ,रामसिंह साहू,संतोषकुमार साहू ,गजेंद्र साहू,जगन्नाथ साहू,मानाराम साहू कृष्णा साहू, जीवन लाल साहू,जलस राम साहू,हरक राम गुरु जी ,निर्मल दास, किशोर साहू शीतल साहू, राजकुमार ,कपिल सर् द्रौपदी साहू , जीवन, सेवक ,रवि एवम समस्त पदाधिकारीगण तहसील साहू संघ एवम परिक्षेत्रीय पदा धिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
