पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा ब्लैकलिस्टेड किए गए प्रिंटर्स के पक्ष में हाईकोर्ट ने दिया फैसला, काली सूची में डालना असंवैधानिक

0
91

रायपुर – उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति सामंत की बेंच में याचिका के माध्यम से टेक्नो प्रिंट्स , रामराजा प्रिंटर्स एवम प्रगति प्रिंटर्स को पाठय पुस्तक निगम द्वारा जनवरी 2021 को काली सूची में डाले जाने के विरुद्ध याचिका में अंतिम सुनवाई हुई । अंतिम सुनवाई पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया गया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने अंतिम आदेश पारित करते हुए पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा उपरोक्त सभी प्रिंटर को काली सूची में डाले जाने के निर्णय को अनुचित ठहराते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में आदेश पारित किया | याचिकाकर्ता की ओर से आशुतोष पाण्डेय,शशांक ठाकुर, एव्ही श्रीधर एवं हिमांशू सिन्हा ने पैरवी की | न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए,पाठय पुस्तक निगम को अंतिम रूप से सुनने के पश्चात याचिकाकर्ता के पक्ष में आदेश पारित किया एवं पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रिंटर को काली सूची में डाले जाने वाले आदेश जनवरी 2021 को असंवैधानिक एवं अनुचित करार दिया |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg