करोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मेडिकल से संबंधित दवाइयों, उपकरणों में तेजी देखी जा रही है। वहीं वही ब्लड में ऑक्सीजन लेवल एवं एवं ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए उपयोग की जाने वाली छोटी सी मशीन ऑक्सी मीटर को मनमाने रेट में बेच रहे है। थोक व्यापारी से खरीद कर बेचने के बीच में इतना ज्यादा मुनाफा क्यों लिया जा रहा है?? लॉकडाउन के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त है लोगों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब हो रही है साथ ही सब्जी फल, राशन समान, के बढ़ते भाव से आम आमजन के अंदर दैनिक खर्च को लेकर चिंता व्याप्त है। ऐसे में कृतिम कमी बनाकर मेडिकल से संबंधित सामानों में इस तरह की लूट होने लगी तो आमजन का जीना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि अत्याधिक मुनाफा लेने वालों पर कड़ी निगरानी रखें और आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर तत्काल जारी करें।
गुंडरदेही सांसद प्रतिनिधि सतीश महोबिया ने प्रशासन से मांग की कि इस प्रकार की कालाबाजारी पर त्वरित रोक लगानी एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की |