अर्बन हेल्थ सेंटर का जेडी डॉ. पामभोई ने किया औचक निरीक्षण

0
89
  •  व्यवस्था एवं सुविधाएं चाक चौबंद रखने की दी हिदायत

जगदलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के संयुक्त संचालक डॉ. सुरेंद्र पामभोई ने जगदलपुर के विभिन्न शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं, दवाइयों के रखरखाव और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को दिए।

डॉ. पामभोई ने धरमपुरा में नवनिर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया और संस्था में अधिक से अधिक प्रसव कराने हेतु निर्देश दिए। स्टोर का निरीक्षण कर उन्होंने दवा के रखरखाव के संबंध में जरूरी निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया।इसके पश्चात डॉ. पामभोई ने शहर में संचालित अन्य यूपीएचसी कुम्हारपारा का निरीक्षण कर वहां कार्यरत मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एस नागवंशी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकार डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, डॉ. विराट तिवारी, डॉ. तृषा अवस्थी व अन्य स्टाफ से बात की और ओपीडी सेवा बढ़ाने तथा प्रसव सेवा प्रारंभ करने हतु निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र पामभोई के साथ डीपीएम डॉ. रीना, सीपीएम संजीव दुबे, प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम और अन्य मौजूद थे।

लगाई गई डॉक्टरों की ड्यूटी

यहां यह बताना जरूरी है कि जिला प्रशासन ने जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में बढ़ते मरीजों के दबाव को कम करने के लिए यूपीएचसी कुमाहरपारा व धरमपुरा में दिन अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है। इसके तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारपारा में सोमवार को केंद्र के चिकित्सा अधिकारी मंगलवार को शिशु रोग विशेषज्ञ प्रथम, तृतीय डॉ. राज गुप्ता, द्वितीय, चतुर्थ डॉ. आरकेएस राज, बुधवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ, समस्त बुधवार को डॉ. प्रियंका चौधरी, गुरुवार को मेडिसिन विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी समस्त, गुरूवार को डॉ. एस नागवंशी व डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, शुकवार को वृद्ध एवं कैंसर समस्त, शुक्रवार को डॉ. भंवर लाल शर्मा, शनिवार को सर्जरी रोग विशेषज्ञ, अस्थिरोग विशेषज्ञ, प्रथम व तृतीय डॉ. पीएन अग्रवाल, द्वितीय व चतुर्थ डॉ. जी सेतु कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा में सोमवार को वहां के चिकित्सा अधिकारी, मंगलवार को वृद्ध एवं कैंसर समस्त, मंगलवार को डॉ. भंवर लाल शर्मा, बुधवार को शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रथम व तृतीय डॉ. वर्षा चौहान, द्वितीय व चतुर्थ डॉ. चौधरी, गुरुवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ समस्त, गुरूवार को डॉ. प्रियंका चौधरी, शुक्रवार को सर्जरी रोग विशेषज्ञ, अस्थिरोग विशेषज्ञ, प्रथम व तृतीय डॉ. अनिल सोनकर, द्वितीय व चतुर्थ डॉ. एलएल ठाकुर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, डॉ. आरबीपी गुप्ता उपलब्ध रहेंगे।