कारखाने में श्रमिक की करंट लगने से मौत, प्रबंधन लीपापोती में जुटा

0
318

भिलाई – भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में संचालित निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे श्रमिक सागर भल्ला पिता संजीव भल्ला (26 वर्ष) को ड्यूटी के दौरान बिजली करंट लग गया। उसे बेसुध हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विच बोर्ड में काम करने के दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। निरोस इस्पात प्रबंधन आनन-फानन में उसे पंडित जवाहर लाल नेहरू चिक्तिसालय एवं अनुसंधान केन्द्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg

श्रमिक शांतिनगर सड़क-1 निवासी सागर भल्ला इलेक्ट्रीशियन का कार्य शैलेन्द्र गिरी के अंडर में करता था। घटना के समय मृतक पैनल की सफाई कर रहा था इसी बीच बिजली करंट की चपेट में आ गया। उसने हाथ में दस्ताना नहीं पहना था, इस कारण वह करंट की चपेट में आया और उसका पूरा हाथ झुलस गया। इसके बाद वह घायल अवस्था में बेसुध होकर में जमीन पर जा गिरा।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg

प्रबंधन ने सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके पश्चात् श्रमिक ने सुरक्षा के उपाय किए थे कि नहीं पुलिस इसको लेकर अभी जांच कर रही है। वहीँ दूसरी ओर प्रबंधन जानकारी छिपा रहा है  कि जिस जगह पर श्रमिक को करंट लगा, वहां कोई काम चल ही नहीं रहा था।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png