दल्लीराजहरा राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कब किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्लीराजहरा के 15 खिलाड़ी शामिल। किकबॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 से 5 जनवरी 2025 रायगढ़ जिंदल में संपन्न होगी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं आदित्य देव, ट्विंकल, प्रफुल्ल, नेहा अभिनव शर्मा, इशांत आरव हर्षदीप साहू हर्ष देवांगन आयुष यादव सोनम साहू जिया जायसवाल पल्लवी साहू सिमरन सिंह नैतिक कुकरेजा यह खिलाड़ी 3 जनवरी को साउथ बिहार एक्सप्रेस से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे कोच लखन कुमार साहू ने आगे बताया कि किक बॉक्सिंग भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त खेलों की सूची में शामिल है इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जोसिया मेरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दल्ली राजहरा के 15...