संतोषी वार्ड ने जीता क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट का फाइनल मैच

0
48
  • बीरिंगपाल की टीम को मिला उप विजेता का खिताब
  • सांसद बैज और संसदीय सचिव जैन ने किया पुरस्कार वितरण


जगदलपुर मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संतोषी वार्ड तथा बीरिंगपाल की टीमों के बीच हुआ। फाइनल मैच संतोषी वार्ड ने जीत लिया। समापन अवसर पर बस्तर के सांसद दीपक बैज और जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अतिथि थे।
बैज और जैन ने फाइनल मैच का मुकाबला देखा। वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन को देख रोमांचित होते रहे। दोनों जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। सांसद बैज और संसदीय सचिव जैन ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बैज ने कहा कि हमारे बस्तर संभाग में भी अच्छे क्रिकेटर हैं। उनका प्रदर्शन हमेशा उत्कृष्ट रहता है। बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश भर के गांव, शहरों में बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैऔर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। बस्तर संभाग में भी सुविधायुक्त ग्राउंड, मिनी स्टेडियम, स्टेडियम का निर्माण कराया गया है, जहां प्रेक्टिस कर बस्तर के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को निखार रहे हैं। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने राजधानी में अंतर राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड बनवाया है और छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटर नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का रास्ता खोला है। खिलाड़ियों सभी तरह की सुविधाएं हमारी सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।