कल राष्ट्रपति से महिला आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की होगी मुलाकात

0
64
  • आदिवासी महिला सदस्य बालों बघेल भी करेगी शिरकत


जगदलपुर राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सदस्य दो दिनों तक दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल होगी और इस कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र की आदिवासी महिला बालो बघेल जोकि राज्य सदस्य हैं। महिला आयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 31 जनवरी 2023 एवं दिनांक 01 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक सहित आयोग की सदस्यगण डॉ. अनीता रावटे, श्रीमती नीता विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना उपाध्याय एवं श्रीमती बालो बघेल सम्मिलित होंगे। दिनांक 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर शाम 3 बजे भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण से मुलाकात होगी। दिनांक 01 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर दूसरे दिन “Cultural and Dinner Programme” शाम 7 बजे से रखा गया है।