भगवान महावीर जन्मकल्याणक की शुरुआत जियो और जीने दो पखवाड़े से होगी, पीड़ित मानवता की सेवा, मूक पशु पक्षियों की सेवा ही अहिंसा का मार्ग

0
76

विजय चोपड़ा व कमल भंसाली मुख्य सलाहकार मनोनीत

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की शुरूआत शुभ संदेश जियो और जीने दो से होगी । समिति ने प्रथम बैठक में मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली को मनोनीत किया गया । सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के शुभ संदेश जियो और जीने दो के पथ पर आधारित साधर्मिक भक्ति , पीड़ित मानवता की सेवा , मूक पशु पक्षियों की सेवा के कार्यक्रम विभिन्न जैन संस्थाओं द्वारा किए जाएंगे । उक्ताशय की जानकारी अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव मनोज कोठारी ने दी । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि 9 मार्च से 23 मार्च तक 15 दिनों में घुमन्तु गाय ,बैल , बछड़े , कुत्ते आदि को रोटियां , गुड़ अन्य पौष्टिक आहार का वितरण किया जावेगा । पक्षियों के लिए दाना गर्मी में पीने का पानी , छतों में रखने वाले सकोरे आदि की व्यवस्था की जावेगी । इसके अलावा रोड़ या अन्यत्र घायल पशु पक्षियों की देखभाल में सहभागिता करेंगे । महासचिव मनोज कोठारी व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने कहा कि सेवा , करुणा , मैत्री आदि भाव ही अहिंसा के रूप हैं । इस 15 दिनों में जैन समाज के अनेक युवा व महिला मण्डलों द्वारा विभिन्न स्थानों में आयोजन किये जावेंगे । मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने बताया कि शीघ्र भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति का कार्यालय जैन मंदिर सदर बाजार रायपुर में आरम्भ किया जावेगा |