भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के मंत्री नरेश साहू ने आरोप लगाया कि बालोद के स्थानीय विधायक क्षेत्र की जनता को असहाय छोड़कर अपने स्वयं की चिंता करते हुए क्षेत्र से नदारद हैं ।उनके विधायक बनने के साथ ही क्षेत्र का विकास थम सा गया है विधायक निधि व डी एम एफ के माध्यम से उन्हीं कार्यों में रुचि दिखाते हैं जिनमें उन्हें मनमाना कमीशन मिल सके । आज जब क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है ,राज्य सरकार हर क्षेत्र में विफल है सुविधाओं का अभाव है तब भी विधायक का विधायक निधि के माध्यम से या उनके स्वयं के प्रयास से कोई भी उल्लेखनीय योगदान नहीं। क्षेत्र की जनता ने क्या उन्हें सिर्फ अपने व्यक्तिगत सुविधा अर्जित करने के लिए विधायक के रूप में चुना है?