अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाए कोरोना वैक्सीन- आदित्य

0
372

दल्ली राजहरा । युवा कांग्रेस जिला बालोद के आदित्य रामटेके ने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर पूरे प्रदेश मे लगभग आ चुकी है। जिससे  कोरोना के बढ़ती महामारी को देखते हुये स्वास्थ विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है। लेकिन इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी लगातार बैठक ली है। वही मुख्यमंत्री जी ने जिलों  की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर को दे रखी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

ताकि अपने जिले की स्थिति को देखते हुये वहा अपना निर्णय ले सकते है। कई जिलों मे कलेक्टरों के द्वारा पहले 144 धारा लगाया गया फिर दुकान बंद करने और खोलने के समय मे परिवर्तन किया गया फिर भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम लिया तब कलेक्टर ने बढते सक्रमंण को देखते हुए सभी जिलों  के कलेक्टरों ने लॉक डाउन की घोषणा कर चुके है। छत्तीसगढ के बालोद जिला मे लॉक डाउन जारी है। और सभी जिले मे वैक्सीनेशन लगाने का काम जारी है। मेरा सभी जनता से अनुरोध है कि अपनी बारी आने पर अवश्य वैक्सीन लगवाये और अपने आस पास के लोगो को भी जागरुक करे और वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहने, निरंनतर हाथ साफ करे, दो गज की दुरी बनाकर रहे ताकि हम सभी मिलकर कोरोना संक्रमण की चैन तोडने मे सफल हो जाये ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png