आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा प्रदेश भर में कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी

0
251

2 जून 2022 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भारतीय मजदूर कार्यालय रायपुर में रखी गई जिसमें अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ कि नवनिर्वाचित मंत्री आयशा खान भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्ष शोभा सिंह देव संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ मोहन एंटी भैया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष सुमन के राम जी महामंत्री गुरमीत कौर एवं विभिन्न जिलों से

उपस्थित प्रमुख बहने शामिल हुई आज की कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें जिले के ब्लॉक स्तर तक प्रवास करने की जानकारी को लेकर बैठक तय की गई एवं प्रवास तय किया गया 10 जून को बालोद जिले में 11 जून को दुर्ग जिले में 12 जून को राजनांदगांव जिले में 13 जून को कवर्धा जिले में 15 जून को बलोदा बाजार 16 जून को बिलासपुर 17 जून को जांजगीर 18 जून को रायगढ़ 19 जून को जिले की बैठकें रखी गई हैं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अभ्यास वर्ग 20, 21 अगस्त बालोद जिले में तय किया गया जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो दो बहने शामिल होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अधिवेशन 10-11 सितंबर कोरिया जिले में तय किया गया

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

तथा साथ ही सभी जिलों से अनुरोध किया गया की शत-प्रतिशत सदस्यता की जाए एवं जिले की बैठकों में ही स्थानीय समस्या को लेकर परियोजना में ज्ञापन दिया जाएगा एवं सभी बहनों ने यह निर्णय लिया की संयुक्त मंच के यह जो झूठे ढोंग रच कर बहनों को भृर्मित कर रहे हैँ. ऐसे संगठन को जड़..से समाप्त कर भारतीय मजदूर संघ का झंडा पूरे प्रदेश में लहराएंगे जितनी भी उपलब्धिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ को प्राप्त हुई है भारतीय मजदूर संघ के योगदान से ही हुई हैं आगे भी जो भी उपलब्धिया मिलेगी हमारे ही प्रयास से प्राप्त होगी एवं बैठक में सभी के उद्धबोधन प्रेरणास्रोत रहे अनेको बिंदुओं पर चर्चाओं की गई अध्यक्ष जी ने बैठक की समाप्ति कर सभी का आभार व्यक्त किया