14 जून से बालोद जिला में स्तरीय शालेय शतरंज स्पर्धा

0
149

ओलम्पियाड विजिट स्टेट ट्रायल हेतु खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन

बालोद छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ व व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 14 से 15 जून तक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बालोद में जिला स्तरीय शालेय शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है । ज्ञात हो कि बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन व उनकी प्रेरणा से पायलट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स कार्यक्रम की शुरुआत बालोद जिले से की गई थी जो पूरे भारत मे इसे लागू करने वाला छतीसगढ देश का पहला राज्य बना था । बालोद जिला में शतरंज का शानदार माहौल से खिलाड़ियों को अब लगातार सफलता भी मिलती जा रही है। हाल ही में जिले से दो खिलाड़ी कु धारणी साहू व आशुतोष यादव ने राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।इन दोनों ही खिलाड़ियों का इस स्पर्धा में अभिनंदन किया जाएगा।

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सुरेश जाजू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय के साथ-साथ बालोद जिला के अन्य और 5 स्कूलों में चेस इन स्कूल्स कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन हुआ है जहाँ स्कूली बच्चे नए शिक्षण सत्र से अपने-अपने विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षकों से शतरंज सीख सकेंगे । यह कंपीटिशन अंडर 15 आयु समूह के शालेय छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है । इस स्पर्धा के चयनित बच्चे राजनांदगांव में 17 जून से 19 जून तक होने जा रही 44 वां चेस ओलम्पियाड विजिट हेतु स्टेट चेस सिलेक्शन टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी,कुणाल आर्या सर ( मोबाइल नंबर 7000672809), आशुतोष यादव,रॉकी देवांगन( मोबाइल नंबर 7415160356 ) एवं आशुतोष साहू ( मोबाइल नंबर 8269091115 ) से संपर्क कर सकते हैं।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home