बीजापुर:– शुक्रवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार के ग्रामीणों ने गस्त पर गए सुरक्षा बल के जवानों पर गांव की महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया था और अब शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गांव के करीब 100 से अधिक महिला पुरुष प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने चेरपाल पहुंचे हैं ग्रामीणों का कहना है कि गस्त के नाम पर गांव में ग्रामीणों के साथ सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किए जाने वाले मारपीट और गिरफ्तारी के खिलाफ वे धरना
प्रदर्शन करना चाहते हैं परंतु कुछ सरपंच के समझाइस के बाद उन्होंने शनिवार को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया अब यह ग्रामीण बीजापुर जाकर जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने पर पड़े हुए हैं अपनी मांगों को लेकर चेरपाल पहुंचे सावनार के ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पूर्व भी सुरक्षाबलों द्वारा गैस के नाम पर किए जाने वाले अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गई थी परंतु आज पर्यंत तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए अब यह अपनी मांगों के पूर्ण होने के आश्वासन मिलने तक डटे रहने की बात कह रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर वे अपनी मांगों को लेकर बीजापुर नहीं पहुंच पाते हैं तो जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि चेरपाल आकर उनसे मुलाकात करें ताकि वह अपनी मांगो समेत समस्याओं को लेकर बात रख सकें।