शासकीय प्राथमिक शाला गुण्ड्राटोला के 48वे वर्षगाठ समारोह में पहुंचे विक्रम धुर्वे

0
312
  • शाला प्रबंधन की बातो को सांसद मोहन मंडावी तक पहुंचाने का सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने दिया आश्वासन

दल्लीराजहरा कुसुमकसा के ग्राम गुण्ड्राटोला में शासकीय प्राथमिक शाला के 48वर्ष पूर्ण होने पर सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने सभी ग्राम वासियों को शासकीय प्राथमिक शाला के 48 वर्ष पुर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सभी छात्र– छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व शाला प्रबंधन की बातो को सांसद मोहन मंडावी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जनपद सदस्य संजय बैस ने शाल के ब्रॉन्ड्री वाल के लिए अपनी निधि से 4.5 लाख देने का आश्वासन दिया ओर शाला प्रबंध को हर संभव मदद देने की बात कही।इस दौरान मुख्य अतिथि के. आर. पिस्दा (पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग), एस. आर. ठाकुर (सेवानिर्वृत डिप्टी कलेक्टर),अध्यक्षता डी एस भुयार्य ( एसडीओ पीडब्ल्यूडी) विषेश अतिथि संजय बैस (जनपद सदस्य)- टिकेश्वर साहू(उपसरपंच),


शिवराम सिन्द्रानें (सरपंच), आर.डी. ठाकुर (व्याख्याता) मोहन सिंह हिड़को, नोहरसिंह रावटे, रोमन तारम (अध्यक्ष शाला विकास समिति), तुलाराम पटेल, जोगीराम, उभयराम ठाकुर, मिलन सिन्हा, श्रीमति मुलिया बाई, श्रीमति भानवती शिवना , अब्दुल इब्राहिम , पुस्पजीत बैस, आशीष गुप्ता एवं समस्त ग्रामवासी व युवा प्रगति क्लब एवं शासकीय प्राथमिक शाला गुण्ड्राटोला के शिक्षक शिक्षिकागण उपस्थित थे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home