आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी द्वारा धनोरा सोसाइटी का औचक निरीक्षण किया गया मौके पर पाया गया कि बारिश के बावजूद खुले में धान रखे हुए हैं और धान में अंकुरित होने लगे हैं साथ ही निरीक्षण पंजी का अवलोकन करने पर पाया गया कि पास की धन संग्रह होते हुए भी दूर के धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव किया जा रहा है जिस पर सांसद नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएमओ राहुल चंद्राकर को इस संबंध में फटकार लगाई गई व इस संबंध में सांसद जी ने कहा की इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
किसानों को एक एक दाना खरीदने वाली सरकार कहां है जबकि वह किसानों से खरीदी गई धान को भी सुरक्षित नहीं कर पा रही है यह शासन की आक्रमणता को दर्शाती है इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष तोमन साहू, जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा, मंडल अध्यक्ष गुरुर पन्ना साहू, मंडल अध्यक्ष शहर शशिकांत साहू, युवा मोर्चा महामंत्री आजेंद्र साहू, भोलाराम साहू, अश्वन बारले, चैतराम साहू, ध्रुव कुमार, त्रिलोचन साहू, अटल ठाकुर आदि उपस्थित रहे |