चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0
920
  • थाना डोंडी पुलिस द्वारा चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक  एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अति. पुलिस अक्षीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति डॉ चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डौण्डी के पराध क्रं. 24/2024 धारा 457,380,34 भादवि के प्रार्थी प्रार्थी तिलकराम सिन्हा पितालोकनाथ सिन्हा उम्र- 37 वर्ष साकिन वार्ड नं. 13 डौण्डी थाना डौण्डी जिला- बालोद (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 16/03/2024 को रात्रि अज्ञात व्यक्ति दुकान के छत में लगे सीमेंट शीट को तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे किराना सामान एक नग VIVO कंपनी का मोबाईल, एक नग CP Plus सी.सी.टी.वी. कैमरा, नगदी रकम करीब 3000/- रुपया, 03 नग चांदी का सिक्का कीमती प्रत्येक 10 gm लगभग 30000/- रुपया अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सिन्हा किराना दुकान में चोरी हुए किराना सामान को अफरा तफरी करने के फिराक में है मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु सल्हाईटोला रोड में पहुंचे जहां पर दो संदिग्ध लड़के मिले जिन्हे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम वोमेन्द्र मानिकपुरी पिता छबिलदास, उम्र 19 वर्ष, शिव कुमार नुरुटी पिता दुष्यंत नुरुटी, उम्र 20 वर्ष साकिनान –सल्हाई थाना – डौण्डी जिला – बालोद (छ.ग.) का रहने वाले बताये जिन्हे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक 15.03.2024 को रात्रि में माडल स्कुल के पास सिन्हा किराना दुकान में किराना सामान, मोबाईल, पैसा वगैरह चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किये गये किराना सामान एवं एक एक नग VIVO कंपनी का मोबाईल को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनों आरोपियो को आज दिनांक 03/04/2024 के विधिवत् गिरप्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय JMFC न्यायालय दल्लीराजहरा पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सिंह, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर. मनोज साहू, आर. षमनेश साहु, आर. संजय चेलक, आर. ईश्वर भंडारी की सक्रिय भूमिका रही ।

आरोपी – 1) वोमेन्द्र मानिकपुरी पिता छबिलदास, उम्र 19 वर्ष,
2) शिव कुमार नुरुटी पिता दुष्यंत नुरुटी, उम्र 20 वर्ष साकिनान –सल्हाई थाना– डौण्डी जिला – बालोद (छ.ग.)