बालोद – छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI अध्यक्ष बड़े भैया आकाश शर्मा के आदेशानुसार बालोद NSUI जिला अध्यक्ष बड़े भैया कुलदीप यादव जी के निदेशानुसार एवं बड़े भैया प्राशान्त बोकडे जी के मार्गदर्शन में महामारी के इस द्वार में ब्लॉक अध्यक्ष NSUI भरत देवांगन जी के नेतृत्व में छोटी कक्षाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के भविष्य के नन्हे पंखों के के लिऐ हमारा
नारा “डर से दूर शिक्षा के पास” “राजीव गांधी कक्षा ” अभियान के माध्यम से प्रायमरी स्कूल के बच्चो को विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव ,रंजीत बघेल द्वारा शिक्षा दी गयी एवं कोरोना महामारी से बचने के नियम बताए एवं मास्क, सेनेटाइजर ,पेंसिल ,रबड़, पहाड़ पुस्तक वितरण किया गया इस अभियान में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष बालोद भैया शुभम मिश्रा जी, विधानसभा महासचिव भानु सलामे ,महासचिव तिलक देशमुख जी,नरेंद्र गंगबोइर, अशोक श्रीवास्तव,अभय ,राज ,अंकुश एवं NSUI साथी उपस्तिथ थे |
ब्लॉक अध्यक्ष NSUI भरत देवांगन ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से छोटे बच्चो की पढ़ाई का बड़ा नुकसान हो रहा है जिसकी कमी को पूरा करने के लिए NSUI प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में NSUI के द्वारा “राजीव गांधी कक्षा ” अभियान चलाया जा रहा है |