भाजपा नगर मंडल तिरंगा चौक में अंबेडकर जी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

0
40

जगदलपुर-बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भाजपा नगर मंडल के अंबेडकर शक्ति केंद्र के तिरंगा चौक में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को नमन करते हुए उन्हें याद किया गया! इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बाबा साहब के संदेशों का संक्षिप्त वाचन किया और स्थानीय कार्यकर्ता और निवासियों के बीच मिठाइयां बाटी गयी सुरेश गुप्ता ने कहा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की विशेषता है कि देश का लोकतंत्र मैं जनमत को अधिकार मिले है लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान की रचना की और संविधान में हर वर्ग के विकास के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए, सामाजिक राजनीतिक और शैक्षणिक अधिकार की चिंता की! आज बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा निर्मित संविधान का पालन करते हुए देश का हर वर्ग का विकास हो रहा है देश का हर वर्ग हर समाज देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहा है यह भारत के संविधान का ही ताकत है भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडे ने बाबा साहब की जीवनी के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को याद करते हुए कहा की बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे मेघावी छात्र रहे, और जब देश गुलाम था समाज में भिन्नता थी, ऐसे समय समाज को जोड़ने का, समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता करते रहे! स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले बाबा साहब भारत रत्न देश में ही नहीं पूरे विश्व में उन्हें याद किया जाता है विश्व के मानव उत्थान का मार्ग बाबा साहब ने हम सब को दिखाएं है इस अवसर पर आशुतोष पाल, शक्ति सिंह चौहान, रोशन झा, लोकेश राव, केतन महानंदी, सूरज केसरवानी, प्रेम यादव, अतुल कौशल, शैलेश कुमार, अमित मेहरा, प्रेम सेठिया, नारायणी गोस्वामी, संजय राव, के साथ स्थानीय कार्यकर्ता निवासी उपस्थित हुए।