भवन निर्माण कार्य दौरान सेंट्रिग चैनल चोरी करने वाले आरोपी को भेजा जेल

0
740

दल्ली राजहरा । मलयालम समाज भवन में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सेट्रींग चैनल (स्पान) चोरी करने वाले आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।मामले का विवरण इस प्रकार है कि मलयालम समाज भवन में प्रथम तल निर्माण में सेंट्रींग कार्य प्रारंभ था, जिसका ठेका कार्य प्रार्थी महेश प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा था। दिनांक 20.07.2022 को छत की ढलाई कराने हेतु प्रार्थी द्वारा लोहे कि सेट्रींग चैनल (स्पान) लगायी जा रही थी तथा प्रार्थी द्वारा सेट्रींग चैनल (स्पान) फोलडींग वाला 44 नग समान को सुरक्षार्थ रखा गया था। दिनांक 24.07.2022 को प्रार्थी द्वारा सुबह करीबन 10.00 बजे मलयालम समाज भवन कार्यस्थल जाकर अपना सेंट्रींग सामान कार्य करने हेतु देखे तो 44 नग में से 25 नग लोहे चैनल (स्पान) कीमती 60,000/ रूपये उक्त स्थान पर नहीं था।

घटना के संबंध में प्रार्थी द्वारा दिनांक 24.07.2022 को थाना राजहरा आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत करने पर अपराध कमांक 250/2022, धारा-457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की जांच दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी खुशहाल उर्फ सिन्नी नोन्हारे से पूछताछ किया गया, जो घटना दिनांक 10.05.2022 को अन्य आरोपी बिरेन्द्र देवार का मोटर सायकल मांग कर मलयालम समाज भवन दल्लीराजरा से सेंट्रींग चैनल को चोरी कर मोटर सायकल में ले जाकर बिरेन्द्र देवार के पास 4,500/ रूपये में बेच देना तथा प्राप्त रकम को अपने अन्य साथीयों के साथ बांट लेना बताया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

तउपरांत आरोपी बिरेन्द्र देवार के कब्जे से 18 नग सेट्रींग चैनल (कीमती43,000/ रूपये) बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी खुशहाल उर्फ सिन्नी के कब्जे से 500/ रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से
दिनांक 29.07.2022 को आरोपी बिरेन्द्र देवार एवं खुशहाल उर्फ सिन्नी नोन्हारे को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। प्रकरण की विवेचना एवं गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद नौरंगे एवं आरक्षक दीपक वानखेड़े, धमेन्द्र सेन, संजय चेलक, रमेश यादव की भूमिका सराहनीय रही।