76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जगदलपुर लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित सम्मान समारोह में बास्तनार ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें तीन पुलिस विभाग से और दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं। पुलिस विभाग से मोहम्मद तारिक़ थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक पन्नालाल कुंजाम, आरक्षक सुरेश आंचला ये सभी कोड़ेंनार थाना में पदस्थ हैं।वहीं स्वास्थ्य विभाग से रोशमा लकड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड़े बोदेनार में पदस्थ, हितेंद्र भोयर आरएचओ बास्तनार में पदस्थ हैं। इस सम्मान के थाना प्रभारी तारिक ने अपने उच्च अधिकारियों को मार्गदर्शन के धन्यवाद दिया है ओर क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करता किया है। एएनएम रोशमा लकड़ा ने कहा इस सम्मान के लिए चयनित किया गया उसके लिए मैं अपने बीएमओ, बीपीएम,और सीएमएचओ, श्री मैत्री सर को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं कि हमें इस योग्य समझा और सम्मान के लिए नाम आगे बढ़ाया। मैं बहुत ही आनंदित और खुशी महसूस कर रही हूं और समस्त स्टाफ को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होने जमीनी स्तर पर मेरे सेक्टर के सीनियर हमें जाने अनजाने रूप से बहुत सहयोग किया है, हिम्मत बढ़ाई इसके योग्य बनाया पुनः सभी को धन्यवाद देती हूं।
तीन पुलिसकर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
किलेपाल पुलिस विभाग के मोहम्मद तारिक़ थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक पन्नालाल कुंजाम,आरक्षक सुरेश आंचला स्वास्थ्य विभाग से रोशमा ओर हितेंद्र का गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।