बालोद – जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है | कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है इन नियमों के तहत माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सकेंगे | मूर्ति स्थापित करने वाले समितियों को 4 सीसीटीवी लगावाने होंगे। ताकि कोरोना संक्रमित होने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के शामिला नहीं होने दिया जाएगा। बिना मास्क के दर्शन करने आने पर समिति के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं समितियों को सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमिटर रखने कहा गया और इसके अलावा नियम एवं दिशा निर्देश दिया गया है इसी आधार पर प्रतिमा स्थापित करने का कार्यक्रम किया जायेगा –