नंदपुरा मंगलवार को नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल नंदपुरा मे अध्ययनरत 20 बालिकाओं छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण योजना अन्तर्गत साइकिल वितरण किया ।विधायक चंदन कश्यप स्कूली बच्चों को शिक्षा के मह्त्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही कोई छीन सकता। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि इसके विपरीत बांटने पर बढ़ता ही जाता है। हमने देखा होगा कि हमारे समाज में जो शिक्षित व्यक्ति होते हैं उनका एक अलग ही मान सम्मान होता है और लोग उन्हें हमारे समाज में इज्जत भी देते हैं। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक साक्षर हो प्रशिक्षित हो इसीलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है। इसीलिए आपको यह याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है इसकी वजह से हमें हमारे समाज में सम्मान मिलता है जिससे हम समाज में सर उठा कर जी सकते हैं।विधायक ने आगे कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य कर रहीं है। सभी को समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबध्द है। हमारी बेटियों को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आवागमन मे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बिना किसी कठिनाइयों के बालिकाएं भी अच्छा शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि श्याम दिवान, विधायक प्रतिनिधि सालीक बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी अचल वाजपेयी, महेंद्र पांडे, उमेश जोशी, प्रेम पानिग्राही, विद्याधर पांडे, नंदपुरा सरपंच गोमती बघेल, प्राचार्य खेमलता देवांगन,नीलू कश्यप, रमेश बघेल,विद्याधर बघेल, रुखनाथ बघेल, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल, विक्की कश्यप, फगनू बघेल,स्कूल स्टॉप सहित ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।