राजहरा माइन्स हास्पीटल के पुराने मेल वार्ड को 10 बिस्तर वाले कोविड वार्ड में परिवर्तित कर आई.ओ.सी. के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी व्दारा विधिवत् उद्घाटन किया

0
772

दिनांक 18.05.2021 को राजहरा माइन्स हास्पीटल के पुराने मेल वार्ड को 10 बिस्तर वाले कोविड वार्ड में परिवर्तित कर आई.ओ.सी. के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) तपन सूत्रधार व्दारा विधिवत् उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि आई.ओ.सी. के कर्मचारियों एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों ने मांग की थी कि बी.एस.पी. अस्पताल के एक हिस्से को कोविड वार्ड के रूप में तैयार किया जायें, जिससे लौह अयस्क समूह के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण पाये जाने पर उपचार राजहरा माइन्स हास्पीटल में ही उपलब्ध हो सकें। इसे प्रबंधन व्दारा स्वीकार करते हुए राजहरा माइन्स हास्पीटल में स्थित पुराने मेल वार्ड को जीर्णोद्धार कर एवं कोविड-19 के मरीजों के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों से सुसजिज्त कर आज मुख्य महाप्रबंधक व्दारा किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) व्दारा कहा गया कि आगे आने वाले समय में आवश्यकतानुसार 10 बेड से बढ़ाकर 25 बेड तक किया जा सकता हैं, जिसके लिए इस वार्ड में सम्पूर्ण संशाधन उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रबंधन अपने कर्मचारियों के स्वास्थय के प्रति हमेशा तत्पर एवं जागरूक रहा हैं एवं इसी तरह कर्मचारियों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा।

उक्त वार्ड में मरीजों के मनोरंजन के लिए 40 इंच का एल.ई.डी. टी.वी. लगाया गया है, ताकि मरीजों का ध्यान बंटा रहे एवं अवसाद में न जायें, पीने के पानी के लिए 2 वाटर प्यूरीफायर लगाया गया है, इस वार्ड मे 3 नग ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेसन मशीन उपलब्ध हैं। इन मशीनों की खूबी यह हैं कि इसमें रिफिलिंग की आवश्यकता नहीं होती हैं। यह मशीन वातावरण से ऑक्सीजन लेकर मरीज को देता हैं। इस वार्ड के लिए आवश्यक कर्मचारियों एवं उपकरणों की व्यवस्था कर ली गई हैं।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर में लाल मैदान में बेड खाली नहीं होने पर कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के संकमित होने पर मजबूरन होम आइसोलेशन या सेक्टर 9 हास्पीटल भेजना पड़ रहा था। इस वार्ड के लोकार्पण से अब यह स्थिति नहीं झेलनी पड़ेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्रबंधन व्दारा अपने कर्मचारियों के कोविड-19 कोरोना वायरस मरीजों के लिए बी.एस.पी. के दल्ली यंत्रीकृत खदान रोड में स्थित दल्ली मानवीकृत खदान के पुराने प्रशासनिक कार्यालय को (जिसे लाल मैदान) भी कहा जाता है, को 90 बेड का आइसोलेशन सेन्टर बनाकर प्रशासन को दिया गया, कुछ ही दिन पूर्व बी.एस.पी. के एकलव्य स्कूल को 100 ऑक्सीजन युक्त बेड के रूप में विकसित किया गया, और अब अपने ही हास्पीटल में 10 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड वार्ड तैयार कर कर्मचारियों के लिए लोकार्पण किया गया। इस प्रकार बी.एस.पी. प्रबंधन अपने कर्मचारियों के हितों के लिए तथा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

इस अवसर पर लौह अयस्क खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) तपन सूत्रधार, प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक श्री जी.सी. वर्मा, महाप्रबंधक एन.के.मंडल, व्ही.के.श्रीवास्तव, राजहरा माइन्स अस्पताल के इंचार्ज डॉ. मनोज डहरवाल, उप महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, प्रताप शेखर नायक, सहायक महाप्रबंधक मुरलीधर झा, रामदेव राम भगत, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं यूनियन प्रतिनिधियों में एस.के.एम.एस.के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, गौतम बेहरा, कमलाकर सिंह, अरिन्दम चौधरी, ए.एन.मिश्रा, कमलाकर सिंह, सीटू के अध्यक्ष प्रकाश सिंह क्षत्रिय, सचिव सिमैया, इंटक  से तिलक मानकर एवं अभय सिंह उपस्थित थे।