एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
137

भानपुरी…। बस्तर विकास खंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली में योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगशन प्राणायाम किया गया।

योग टीचर टीकेन्द्र पाण्डे के द्वारा योग प्राणायाम,आसन, ध्यान बताया गया। और कहा योग हमारे जीवन का मूलाधार है। जब तक हम योग नही करेंगे हम स्वस्थ मन एवं स्वस्थ तन संभव नही है।
स्वस्थ मन में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।

साथ ही इस अवसर पर योग पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को योग से, मन ,ध्यान एकग्रता के बारे में बताया गया। पोस्टर डिजाइन के माध्यम से बच्चों द्वारा योग को बढ़ावा दिया गया ।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला सचिव निल कुमार बघेल, बोड़न पाल सरपंच उमाकांत कश्यप, उर्मिला कश्यप, धनो राम, प्राचार्य गजेंद्र पानी ग्राही, अरविंद भोयर, सुनीता मंडावी, निर्मला झा, व समस्त स्टाफ एकलव्य परिवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।